नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं pinterest के बारे में जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा सोशल साइट ही आप इसे कह सकते हैं,
इसके अंदर लोग तरह-तरह के वीडियो शेयर करते हैं तो कोई इमेजेस शेयर करता है कोई आर्ट शेयर करता है वह तरह-तरह के यहां पर कॉन्टेंट आपको देखने के लिए मिल जाता है.
लेकिन ऐसे कम ही लोग हैं जो कि pinterest का इस्तेमाल ऑनलाइन कमाई करने के लिए करते हैं क्योंकि यह प्लेटफार्म खुद से कोई कमाई का ऑप्शन प्रोवाइड नहीं करता है किसी के लिए भी.
Read More : View Ads and Earn Free Bitcoin
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इसके जरिए कमाई नहीं कर सकते ऐसे बहुत से तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके हम लोग pinterest.com के ऊपर अपना कंटेंट डालकर ऑनलाइन कमाए शुरू कर सकते हैं.
तो आज हम उसी के बारे में बात करने वाले हैं कि ऐसे आपके पास कौन से तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप pinterest के जरिए कमाई कर सकते हो.
तो नीचे हम वह सारे तरीके वन बाय वन आपको बताएंगे पर आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना है.
.1 Amazon Affiliate
दोस्तों जैसे कि हम सभी को पता है एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है हमें बस अपना लिंक दूसरों को शेयर करना होता है और कोई भी हमारे लिंक के जरिए प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसका कुछ कमीशन हमें मिलता है.
दोस्तों बहुत बार आपने प्लेटफॉर्म के अंदर देखा होगा कि बहुत सारे वीडियोस भी अपलोड है इसके अलावा बहुत सारी इमेजेस भी अपलोड है जिसके अंदर अलग-अलग तरह की जानकारी दी जा रही है.
और वीडियो के अंदर तो बहुत बात कोई प्रोडक्ट की जानकारी भी दी जाती है और कई कई बार तो छोटे बच्चे के साथ कोई प्रोडक्ट दिखाए जाते हैं जिसके साथ बच्चा खेल रहा है और उसी प्रोडक्ट के लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में दे दी जाती है,
उस सेम प्रोसेस को हम लोग भी फॉलो कर के यहां से कमाई कर सकते हैं.
.2 Selling Online Merchandise
देखें दोस्तों यह जो वेबसाइट है ना यहां पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है आपको ट्रैफिक तो बहुत भर भर के मिलेगा बस आपको,
उसे सही इस्तेमाल करना आना चाहिए, अब मान लीजिए कि आपने यहां पर एक इमेज अपलोड कर दी जो कि बहुत लोगों को पसंद आ रही है बहुत लोगों से डाउनलोड कर रहे हैं .
तो आप क्या कर सकते हो उसी इमेज के कवर जो कि मोबाइल को और होते हैं उसी इमेज के मां या फिर किसी प्रेम के ऊपर वह जीमेल लगी हुई है उस तरह के प्रोडक्ट आप उन्हें सेल कर सकते हैं.
क्योंकि जरूरी नहीं है कि हर बार आपकी एफिलिएट लिंक के ऊपर कोई क्लिक करें,
अगर आपके इमेज भी किसी को पसंद आती है और आपका खुद का कोई शॉप है या फिर ऑनलाइन भी बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां पर आप डिजाइंस बनाकर सेल कर सकते हो तो वही डिजाइन आप यहां पर अपलोड कर दीजिए और किसी को पसंद आता है तो उसकी लिंक आप नीचे छोड़ सकते हो और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो.
.3 Grow Other Social Media Platform
सबसे पहली बात तो दोस्तों यहां पर आपको डायरेक्ट ट्रैफिक मिलता है लेकिन उसको मोनेटाइजेशन करने का कोई ऑप्शन यह प्लेटफॉर्म हमें प्रोवाइड नहीं करता,
तो हम क्या कर सकते हैं यहां पर हमें जितना भी ट्रैफिक में रहा है उसी सेम कैटेगरी से रिलेटेड हम कोई आदर सोशल प्लेटफॉर्म के ऊपर अपना अकाउंट बनाकर वहां से इनकम करना शुरू कर सकते हैं और इस प्लेटफार्म का ट्रैफिक उसका फॉर्म भर भेजकर उस अकाउंट को grow कर सकते हैं.
और जैसे कि हम सभी को पता है आजकल फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब यह सभी प्लेटफार्म ऐसे हैं जिनके जरिए लोग लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं.
तो आप क्या कर सकते हो वहां पर जो आप कंटेंट अपलोड कर रहे हो वही सेम कंटेंट आप यहां पर अपलोड कर सकते हो और इधर का ट्रैफिक उधर भेज सकते हो.
इससे क्या होगा कि आपके जो मेन सोशल मीडिया अकाउंट से वह भी grow हो जाएंगे और आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी.
.4 Create Shop On Pinterest
दोस्तों अगर आपका कोई शॉप है या फिर आप कोई प्रोडक्ट को मैंने फैक्चर करते हैं तो आपके लिए यह प्लेटफार्म एक बहुत ही बड़ा कमाई का जरिया बन सकता है.
क्योंकि यहां पर पिंटरेस्ट खुद आपको एक क्रिएट ए शॉप का ऑप्शन देता है जिसके अंदर आप अपना शॉप क्रिएट कर सकते हो और उसे अपनी वेबसाइट यानी कि शोपिफाई या फिर कोई खुद की वेबसाइट है तो उस से लिंक कर सकते हो.
बस आपको यहां पर एक काम करना पड़ेगा आपके जो प्रोडक्ट है उनकी अच्छी वीडियो क्रिएट करनी पड़ेगी फोटोग्राफ अच्छे से निकालने पड़ेगी तभी वह लोगों को पसंद आएगा और जैसे ही उसके ऊपर कोई क्लिक करेगा तो निभा फोटोग्राफी को देखते हुए आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा इससे आपका वहां पर बढ़ेगा.
.5 Link Shortener
देखिए यह थोड़ा सा कांसेप्ट है लेकिन इसके काम करने के चांसेस बहुत कम है चांसेस बहुत कम है,
और शायद आपको इसके बारे में पता भी होगा आपने link shortener का नाम तो सुना ही होगा जिसके अंदर हम अपनी कोई भी लिंक डालकर Short कर देते हैं और उससे शेयर करते हैं अलग-अलग जगह पर.
जैसे ही उसके ऊपर क्लिक आते हैं तो उसके हमें पैसे मिलते हैं.
लेकिन यहां पर दिक्कत यह है कि आप अगर अपनी इमेज या फिर वीडियो के नीचे लिंक देते भी हो.
तू जो Short की गई लिंक है वह लिंक डायरेक्टली मेन लिंक तक एक बार क्लिक करने तक नहीं पहुंचा तू उसको बीच में 4 पेज या फिर 5 पेज से होकर गुजरना ही पड़ता है और ऐसे में यूजर बीच में ही लिंक को छोड़ जाता है और इससे ना उसका फायदा होता है ना हमें पैसे मिलते हैं.
तो हो सकता है आप इसे छोड़ ही दो ऊपर के 4 में से कोई भी एक अपने लिए बेस्ट स्लिम कर लो.