Glowroad se paise kaise kamaye

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए फिर से एक ऐसा टॉपिक लेकर आए हैं जो कीआजकल कुछ ज्यादा ही ट्रेंडिंग में चल रहा है दोस्तों रिसेलिंग के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा,

जहां पर हम लोग किसी और का प्रोडक्ट खुद के नाम से सेल करते हैं और बीच में जो भी प्रॉफिट रहता है उसे अपने पास रख लेते हैं तो आज कुछ एक ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में हम बात करने वाले हैं जो कि आपको रीसेल करने का मौका देता है इस एप्लीकेशन के ऊपर आपको बहुत ज्यादा कैटिगरीज मिलने वाली है.

आप जिस भी कैटेगरी के अंदर प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं उसे कैटेगरी के अंदर प्रोडक्ट सेल कर सकते हैंहर तरह का प्रोडक्ट यहां पर मौजूद है और इस एप्लीकेशन का नाम है मीशो।

Glowroad ऍप क्या है ? 

दोस्तों यह एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहां से आप लोग ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हो जैसे कि अमेजॉन हो गया फ्लिपकार्ट हो गया उसे उसी तरह का यह प्लेटफॉर्म है लेकिन आज हम विषयों के बारे में क्यों बात करने वाले हैं क्योंकि GlowRoad आपको एक एक्स्ट्रा सर्विस प्रोवाइड करता है जी सर्विस का इस्तेमाल करके आप लोग ऑनलाइन कमाई कर सकते हो और इसके लिए आपको किसी भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है बस आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए।

और वह जो सर्विस है उसका नाम है रिसेलिंग, हां दोस्तों GlowRoad के अंदर आप रिसेलिंग करके कमाई कर सकते हो इसके अंदर आप हर एक प्रोडक्ट को रीसेल कर सकते हो वहां पर अपना खुद का स्टोर क्रिएट कर सकते हो और जो भी आप आर्डर प्लेस करोगेआर्डर प्लेस होने के बाद कहीं पर भी GlowRoad का नाम नहीं आएगा सभी जगह पर आपका ही नाम शो करेगा तो यह एक और ज्यादा आपको बेहतर बनाता है जिसे की सर्विस को आगे बढ़ाने के लिए। 

 GlowRoad ऍप डाउनलोड कैसे करें ?

ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के नीचे जाना है जहां पर आपको एक 60 सेकंड का टाइमर चलता हुआ दिखेगा उस खत्म होने तक रुकिए टाइमर खत्म होती है आपके सामने डाउनलोड का बटन आएगा जिसके ऊपर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए और ओपन कीजिए।

GlowRoad ऍप पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

जैसे ही आप लोग पहली बार एप्लीकेशन को ओपन करते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आएगी जिसके अंदर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और यहां पर साइन अप करनेकरना है.

सिर्फ यहां पर मोबाइल नंबर डालने से साइन अप नहीं होगा आपको अपना नाम और बेसिक डिटेल में डालनी होगी और आखिर में मोबाइल नंबर को ओटीपी के जरिए वेरीफाई करना होगा तब जाकर आप यहां पर पूरी तरह से अकाउंट क्रिएट कर पाओगे।

Home Screen

अकाउंट वगैरा क्रिएट हो जाने के बाद आपको बैंक अकाउंट का अपना सेटअप वगैरा करना है उसके लिए आपको में मेनू में जाकर अपना बैंक अकाउंट इस एप्लीकेशन से लिंक करना पड़ेगा वह कुछ इतना मुश्किल नहीं है जो भी आपके पासबुक के ऊपर अपना बैंक नंबर है,

उसे आप यहां पर इंटर करकेअपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं बस वही प्रक्रिया यहां पर आपको दोहराना है और आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जाएगा। 

उसके बाद होम स्क्रीन के ऊपर जब आप आते हो तो यहां पर आपको अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट दिखाई देते हैं जिन प्रोडक्ट को आप रीसेल करके कमाई कर सकते हो तो चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं कि कैसे रेसलिंग आपको स्टार्ट करनी है 

अपनी कैटेगरी चुनिए

चलिए अपने यहां पर साइन अप भी कर लिया एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर लिया अब बारी आती है कि आप यहां से कमाई कैसे शुरू करोगे कमाई शुरू करना बहुत ही आसान है और उसका कुछ प्रक्रिया भी है तो चलिए उसके बारे में जान लेतेहैं।

सबसे पहले तो आपको एक काटेगोरिज चुन्नी होगी कि किस कैटेगरी के ऊपर आपको काम करना है तो यहां पर जैसे कि आप देख सकते हो नीचे आपको स्क्रीन में देख रहा होगा कि यहां पर कितनी सारी केटेगरी से उसमें से कोई भी एक क्रांतिकारी आप चुन सकते हो और उसे कैटेगरी के ऊपर काम कर सकते हो. 

अगर आप चाहो तो मल्टीप्ल कैटेगरी के ऊपर काम कर सकते हो कोई अगर आप फ्रीलांसर हो या फिर यूट्यूब पर हो आपके पास सिलेक्टेड केटेगरी से रिलेटेड ही ऑडियंस है तो आप उसे कैटेगरी के प्रोडक्ट उठा सकते हो यह पूरी तरह से आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपको कौन सी कैटेगरी के प्रोडक्ट उठते हैं और उसे आगे अपने कस्टमर को सेल करना है.

यहां पर हर एक प्रोडक्ट को सील करने का आपको प्रॉफिट बनता है इसलिए यहां पर कोई भी ऐसी चीज नहीं है कि यही प्रोडक्ट आपको सेल करना पड़ेगा तभी प्रॉफिट बनेगा ऐसा कुछ भी नहीं है आप कोई भी क्रांतिकारी चुन सकते हो.

मंथली मेंबरशिप

ग्लो रोड के अंदर आपको मंथली प्रोग्राम मिलता है जिसको अगर आप लेते हो तो आपका प्रॉफिट यहां पर और ज्यादा पड़ता है अब यह प्रोग्राम आखिर है क्या पहले आपको यह समझना होगा उसके बाद ही आप इसे ले सकते हैं.

देखिए जब भी आप कोई प्रोडक्ट को रीसेल करते हो तो उसके ऊपर आप एक अपना खुद का मार्जिन तो लगा सकते हो लेकिन जब पैसे कस्टमर आपको देगा तो आपको आगे पैसे भी देने पड़ेंगे जहां से अपने प्रोडक्ट लिया है लेकिन क्या आपको वहां पर भी कुछ ज्यादा डिस्काउंट मिल जाएगा तो आपकी दो तरफ कमाई होगी एक तो आपको मार्जन मिलेगा प्लस आपका डिस्काउंट भी कटेगा तो आपका मार्जिन और ज्यादा बढ़ जाएगा।

तो ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट काटने के लिए आपको यहां पर 3 महीने की या फिर 12 महीने की मेंबरशिप लेनी पड़ेगी 3 महीने की मेंबरशिप सिर्फ ₹90 और 12 महीने की मेंबरशिप 140 रुपए में उनके पास आती है तो यह आपके ऊपर डिपेंड है कि आपको कौन से मेंबरशिप इन से लेनी है.

मेंबरशिप लेने के और भी बहुत सारे बेनिफिट है जैसे की कोई प्रोडक्ट डिलीवर नहीं होता तो आप इंसटैंटली कस्टमर केयर से बात कर सकते हो और जो भी आपका सपोर्ट है वह आपको थोड़ा सा जल्दी इनकी तरफ से प्रोवाइड किया जाता है.

रीसेल करने के लिए प्रोडक्ट चुनिए 

कैटिगरी को चुनने के बाद अब बारी आती है कि एक बेस्ट प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने की जैसे कि आप लोग यहां पर देख सकते हो, आपको यहां पर बहुत सारे प्रोडक्ट मिलते हैं, उनमें से आपको एक बेस्ट प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है जो की सेल हो सकता है जिसकी प्राइस भी अच्छी हो और उसे प्राइस के हिसाब से उस प्रोडक्ट का क्वालिटी भी हो.

प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको क्या करना है उसे प्रोडक्ट की इमेज खींच लेनी है यानी कि उसे इमेज को डाउनलोड कर लेना है और जहां पर भी आप उसे प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हो वहां पर उसे इमेज को सेंड करना है चाहे आप इसे फेसबुक के जरिए इंस्टाग्राम के जरिए या अलग-अलग सोशल मीडिया के जरिए आप इन सारे प्रोडक्ट को सेल कर सकते हो.

और जब आपको कोई कस्टमर मिल जाता है कोई कहता है कि यह प्रोडक्ट अच्छा है मुझे चाहिए तो आप क्या कर सकते हो तुरंत उनसे उनका एड्रेस और पैसे ले सकते हो और एड्रेस और पैसे लेने के बाद आपको आगे का प्रक्रिया करना है.

कस्टमर एड्रेस इंटर कीजिए 

जैसे कि मैं आपके ऊपर कहा था कि आप जब प्रोडक्ट को शेयर करेंगे तो कोई तो आपको अप्रोच करेगा कि यह प्रोडक्ट मुझे चाहिए करके अपने यूट्यूब के ऊपर वीडियो बनाकर डाल दिया या फिर फेसबुक के ऊपर शेयर किया या फिर इंस्टाग्राम के जरिए उसे प्रोडक्ट का प्रचार किया तो कहीं ना कहीं से तो आपको ऑर्डर जरूर ही आएगा जब आप हर दिन प्रोडक्ट डालते जाओगे तो आपको धीरे-धीरे इसका रिस्पांस मिलना शुरू होजाएगा।

और जिस दिन आपको ऑर्डर आएगा तो आगे से आपको क्या होगा कि एड्रेस भेज दिया जाएगा और उसके पैसे आएंगे जैसे इससे मतलब आप कस्टमर से डील करोगे उसे हिसाब से आपके साथ काम होगा अब मान लीजिए कस्टमर मैं आपको पैसे और एड्रेस भेज दिया तो आप क्या करोगे सबसे पहले तो जो एड्रेस से उसे यहां पर इंटर करोगे उसका पिन कोड उसका जिला स्टेट जो भी एड्रेस है वह पूरा एड्रेस आपके यहां पर इंटर करना पड़ेगा तब जाकर सही एड्रेस पर यह प्रोडक्ट पहुंचेगी और कस्टमर को प्रोडक्ट और आपको आपका प्रॉफिट सही सलामत तरीके से मिल जाएगा। 

Paymet :

एड्रेस सब नहीं दे दिया अब बारी आती है पेमेंट की पेमेंट को हम दो हिस्सों में बाटेंगे देखिए यहां पर दो तरफ पेमेंट के अंदर पर आपकी कमाई होने वाले सबसे पहले तो जी यूपीआई एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल करते हो उसके ऊपर डिपेंड है कि आपको कितना कैशबैक वगैरा मिलेगा क्योंकि यहां पर आपको कैशबैक भी मिलने वाला है.

और जैसे ही आप लोग नीचे की स्क्रीन में देख पा रहे हो आप यहां पर अगर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चूज करते हो तो आपके यहां पर कैशबैक नहीं मिलेगा लेकिन अगर आप प्रोडक्ट का प्राइस पहले ही पे करते हो और कस्टमर से बात में लेते हैं तो आपके यहां पर ₹10 की छूट एक्स्ट्रा मिलेगी और आपकी ₹10 कमाई एक्स्ट्रा यहां पर पहले ही हो जाएगी 

अपना मार्जिन सेट कीजिए 

तो दोस्तों अब बारी आती है आपको अपनी मार्जिन सेट करने की जैसे कि आप यहां पर देख सकते हो कि जो प्रोजेक्ट की मैं प्रिजन वह है Rs.379 रुपए और अभी तक हमने इसके अंदर अपना मार्जिन ऐड नहीं किया है मार्जिन ऐड करने के बाद यहां पर प्राइस जो है वह बाढ़ जाएगी.

लेकिन अपना मार्जिन सेट करते समय आपको यह बात का खास करके ध्यान रखना है कि आप जो मार्जिन का प्राइस है मतलब आपको ₹100 मार्जिन रखता है तो मार्जिन प्लस प्रोडक्ट प्राइस करके आपको वहां पर अमाउंट इंटर करना है जैसे कि अगर आप सिर्फ ₹100 इंटर करोगे तो आप आगे की स्टेप पर नहीं भर पाओगे आपको मार्जिन कुछ इस तरह से इंटर करना होगा.

जैसे कि प्रोडक्ट का प्राइस है Rs.379 रुपए और उसके अंदर आप लोग मार्जिन सेट करना चाहते हो 100 रुपए तोआप आप जो वर्जन का ऑप्शन है उसके अंदर आप लिखोगे Rs.479 

Withdraw Money :-

कमाई तो अपने कर ली अब बारी आती है उसे कमाई को निकालने की यहां पर डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट ऐड करने का ऑप्शन मिलता है तो मेनू के अंदर जाकर बैंक अकाउंट को ऐड कर दीजिए और अपनी कमाई को यहां से डायरेक्टली अपने बैंक अकाउंट पर भेज दीजिए 

16 thoughts on “Glowroad se paise kaise kamaye”

  1. This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!

    Reply

Leave a Comment