How to Get Loan From Navi App

दोस्तों बहुत बार आपको लोन की जरूरत पड़ती है चाहे वह होम लोन हो या फिर पर्सनल लोन हैं तो आपको एक सही एप्लीकेशन की जरूरत है जो कि आपको कम डॉक्यूमेंट के अंदर लोन दे सके.

तो यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप होम लोन पर्सनल लोन तो ले ही सकते हैं इसके अलावा ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं इसके अंदर आपको म्यूच्यूअल फंड डिजिटल गोल्ड जैसे ऑप्शन मिलते हैं,

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जिस एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले हैं उस एप्लीकेशन का नाम है NAVI App

Read More : NAVI App Refer And Earn Rs.300

तो चलिए शुरू करते हैं और इस एप्लीकेशन के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देते हैं कि आपको यहां पर क्या-क्या प्रोसेस कैसे फॉलो करना है.

तो सबसे पहले आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना है.

NAVI App क्या है?

एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि एनबीएफसी रजिस्टर्ड है और RBI से अपलोड है जो कि आपको केस्ट लोन ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट जैसे सर्विसेस प्रोवाइड करता है.

यहां पर लोन के अंदर आपको होम लोन पर्सनल लोन जैसे सर्वश्रेष्ठ मिलते हैं, बाकी इस एप्लीकेशन के अंदर आप डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन के जो सबसे खास बात है वह यह है कि आप यहां पर सिर्फ एक रुपए से लेकर इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं.

बाकी के बहुत सारे प्लेटफार्म होते हैं जिनके अंदर आपको 500 1000 उपर से अपनी इन्वेस्टमेंट शुरू करने पड़ते हैं लेकिन इसमें ऐसा नहीं है आप एक रुपए से लेकर यहां पर अपनी छोटी से छोटी रकम ऐसे एप्लीकेशन के अंदर म्यूच्यूअल फंड या फिर डिजिटल गोल्ड के अंदर सेविंग शुरू कर सकते हैं.

Navi App पर साइन अप कैसे करें ?

यहां पर साइन अप करने का बहुत ही आसान प्रोसेस है उसके लिए आपको बस इस आर्टिकल के नीचे जाना है जहां पर आपको एक 60 सेकंड का टाइमर चलता हो दिखेगा उसे खत्म होने तक रुकना है जैसे ही टाइम खत्म हो जाएगा आपके सामने एक डाउनलोड का बटन आएगा जिसके ऊपर क्लिक करके आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और ओपन कर लेना है.

जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आती है, जिसके अंदर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और ओटीपी इंटर करके वेरीफाई कर लेना है.

बस आप यहां पर कमाई करने के लिए रेडी हो जाओगे. 

एप्लीकेशन के अंदर एंटर करने के लिए आपको बस एक मोबाइल नंबर ओटीपी के जरूरत पड़ते हैं लेकिन यहां पर इन्वेस्टमेंट या फिर लोन लेने के लिए आपको अपनी पूरी केवाईसी की करनी पड़ती है जिसके लिए अपने डॉक्यूमेंट और बाकी की चीजें व्हाट्सएप यूज करनी है.

यहां पर आप देख सकते हैं कि मेन फ्रेंड के ऊपर आपको सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं जिससे गोल्ड लोन इंश्योरेंस म्यूच्यूअल फंड तो यह सारे यहां पर ऑप्शन दिखा देते हैं कुछ एक-एक करके आपको हम एक्सप्लेन करते हैं 

Loan

किसी भी एप्लीकेशन के जरिए या फिर प्लेटफार्म हो सकता है आप बैंक हो सकती है लोन लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है मतलब कि उनको जानना बहुत जरूरी.

सबसे पहली बात कि इस एप्लीकेशन के जरिए आप Instant ₹20 Lakh रुपए तत्काल लोन ले सकते हैं. यह लोन के ऊपर आपको 9% से लेकर 45% तक का इंटरेस्ट रेट लगता है जिसे आप 3 महीने से लेकर 72 महीने के अंदर रिटर्न कर सकते हैं 

Personal/Cash Loan Features & Benefits:

  • Loan Amount: Up to ₹20 Lakh
  • ✅ Interest Rate: Starting from 9.9% – 45% p.a
  • ✅ Loan Tenure: 3 to 72 Months
  • ✅ 100% digital process
  • ✅ Instant money transfer to your bank account
  • ✅ Minimum household income: ₹3,00,000 p.a

❌ No security deposit

अगर आप यह नहीं समझे कि यह आखिर काम कैसे करता है आपने कितना लोन लेने के बाद आपको कितना इंटरेस्ट रेट पर करना पड़ेगा तो नीचे हमने एक एग्जांपल दिया है उस एग्जांपल के जरिए आप समझ सकते हैं

Example of How Navi Cash/Personal Loan works:

Loan Amount – ₹50,000

Tenure – 12 months

Interest Rate – 22% (on reducing principal balance interest calculation)

EMI – ₹4,680

Total Interest Payable – ₹4,680 x 12 months – ₹50,000 Principal = ₹6,160

Processing Fees (incl. GST) – ₹1,475

Disbursed Amount – ₹50,000 – ₹1,475 = ₹48,525

Total Amount Payable – ₹4,680 x 12 months = ₹56,160

Total Cost of the Loan = Interest Amount + Processing Fees = ₹6,160 + ₹1,475 = ₹7,635

Apply Process:

अप्लाई प्रोसेस यहां पर बहुत ही सिंपल है आपको सबसे पहले तो अपनी बेसिक डीटेल्स डालनी है उसके पास एंप्लॉयमेंट डिटेल डालनी है कि आप को सैलरी कितनी है आप काम कहां पर करते हैं कौन सी कंपनी में काम करते हैं यह सारे डिटेल आपको यहां इंटर करनी है.

सारी डिटेल सेंटर करने के बाद आपकी बैंक का डिटेल्स भी आपको यहां पर एंटर करनी है और सबसे लास्ट में आपको अपना आधार और पैन यहां पर एंटर करके वेरिफिकेशन कर लेना केवाईसी पूरी होते ही आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा.

 Investments in Mutual Funds and Gold

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको निफ़्टी फिफ्टी fund मिलते हैं जिसके अंदर आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं जिसके अलावा 100 से ज्यादा म्युचुअल फंड आपको यहां पर मिलते हैं जिनमें आप अपनी एसआईपी क्रिएट कर सकते हैं.

Navi Mutual Fund Features:

  • कम एक्सपेंस रेशियो 
  • Diversification with a range of Domestic and International Funds
  •  Investment with as low as ₹10
  • Weekly/Monthly SIP options

Navi Gold Features:

  • 24K Digital Gold
  •  99.9% purity
  • कम मार्केट प्राइस 
  • इन्वेस्टमेंट एक रुपए से शुरू 

Download

Leave a Comment