5 Non-Stop Passive Income Ideas in Hindi

5 Non-Stop Passive Income Ideas in Hindi : पैसिव इनकम से पैसे कमाने के 5 नॉन-स्टॉप जुगाड़ के बारे में पढ़ने से आपको बहुत कुछ नया पता चलेगा, जिससे आपको भी बिना काम किए इनकम होगी तो चलिए शुरू करते हैं –

दोस्तों, आज के समय में कौन नहीं एक्स्ट्रा इनकम करना चाहे ! दिन-रात लोग सोचते रहते कहाँ इन्वेस्ट करू, जहाँ से लाइफ टाइम पैसे आते रहे और एक्टिव रूप से काम भी नहीं करना पड़े !

Passive Income पैसे कमाने का वो Simple Concept है जिससे एक Simple Low Class या Poor Family भी आसानी से अपनी Earning बढ़ाकर एक अच्छी और Better Life जी सकते है ।

आज Passive Income के Methods और Tricks का इस्तेमाल World के सभी अमीर लोग, Business Man और Govt Officers , Politician , Actors सभी Life में Paise कमाने में करते है । तो दोस्तों ऐसे ही इनकम के आइडियाज से आप भी पैसिव इनकम monthly कर सकते हैं ! ये 5 Non-Stop Passive Income Ideas जानने से पहले कुछ जान लेना होगा !

Non-Stop Passive Income kya hai ? (What is Passive Income in Hindi)

पैसिव इनकम (Passive Income) इस प्रकार की कमाई को कहा जाता है जिसमें आपको पैसे कमाने के लिए लगातार काम नहीं करना पड़ता है, आपको बस एक बार अपने दिमाग और मेहनत लगाकर कमाई करने वाले Source को तैयार करना पड़ता हैं और फिर उसके बाद आपकी लगातार रूप से कमाई होती रहती है.

जैसे अगर हम Passive Income के Simple Example ले तो इसमें Bank Account से की गयी Earning या फिर Room Rent से मिला पैसा या Bank Fixed Deposits , Real Estate , Property , Business , Youtube Earning सभी आते है। ये सिर्फ Simple और छोटे Example है आप ऐसे कुछ New और Big Business Idea Set कर सकते है जो आपको ज्यादा Paise कमा कर दे सके ।

1. ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाए – Passive Income Ideas

आजकल अनेक ऐसे स्टूडेंट होते है जिन्हें फोटोग्राफी करना काफी ज्यादा पसंद होता है। उनको हमेशा ऐसा लगता है की उन्हे कोई अच्छा सा कैमरा मिल जाए जिसके बाद वे किसी भी सीन को काफी पेरफेक्ट तरीके से क्लिक कर लेते है।

अगर आपके अंदर भी एक परफेक्ट फोटो क्लिक करने का हुनर है तो आप किसी महंगे डीएसएलआर कैमरा की बजाय अपने मोबाइल के कैमरा से क्लिक की हुई फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते है। आज के समय में Online Photo Selling सबसे अच्छे बिज़नस में से एक है।

Adobe Stock, Shutterstock, Alamy, Images Bazaar इन सभी वेबसाइट पर आप फोटो अपलोड कर सकते हैं ! आपका फोटो बिकने के बाद आपको अच्छे-खासे कमीशन मिलेंगे ! ये पैसिव इनकम से पैसे बनाने का मस्त आईडिया है, जबतक आपका फोटो इंटरनेट पर रहेगा कुछ न कुछ पैसे आते रहेंगे !

.2 Affiliate Marketing से पैसिव इनकम करें

एफिलिएट मार्केटिंग का नाम आपने अवश्य सुना होगा ! इससे पैसे कमाने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म हैं, इस बिजनेस में आपको Amazon Associates , Click Bank , Walmart Affiliates, eBay Partner Network ..etc.

जैसे प्लेटफार्म पर साइन अप करके उनके प्रोडक्ट अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर प्रमोट करने होते हैं ! एफिलिएट मार्केटिंग काफी प्रचलित इनकम सोर्स है जिसमें पैसे कमाने का अंत नहीं है ! zero इन्वेस्टमेंट से स्टार्ट कर सकते हैं !

काफी सारे ब्लॉगर , youtubers एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों रुपए महीने में कमा रहे हैं ! Passive Income Ideas 2022 का यह भी एक जबरदस्त आईडिया है ! 

.3 E-book लिखकर पैसे कमाए- Passive Income Ideas 2022

अगर आपको किसी भी टॉपिक पर अच्छा नॉलेज हैं तो आप उस टॉपिक पर E-Book लिख सकते हैं. और उसे इन्टरनेट पर अलग – अलग Platform पर शेयर कर सकते हैं. E – Book को बेचने के लिए सबसे बढ़िया Platform Amazon Kindle है जो कि Amazon कंपनी का Product है.

अगर आपके द्वारा लिखी E-Book लोगों को पसंद आती है तो आप अनेक सारी E-Book लिखकर पब्लिश कर सकते हैं और जिंदगी भर Passive Income कर सकते हैं.

आप Book को Hard Copy में भी बना सकते हैं और Soft Copy में भी. Hard Copy में आपको थोडा बहुत इन्वेस्ट करना पड़ेगा लेकिन Soft Copy आप बिलकुल फ्री में बना सकते हैं.

.4 मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा पैसिव इनकम कर सकते हैं

दोस्तों Play Store में आपको बहुत सारी पैसे कमाने वाली एप्प मिल जाती हैं. आप इन एप्प के द्वारा अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं.

आपको ऐसे एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके अपना अकाउंट बनाना होता है और एप्लीकेशन में दिए टास्क को पूरा करना पड़ता है. अधिकतर पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन में टास्क इस प्रकार से होते हैं –

  • किसी दुसरे एप्प को डाउनलोड करके उसमें रजिस्टर करना
  • विडियो देखना
  • ऑनलाइन क्विज खेलना
  • ऑनलाइन सर्वे
  • अपने दोस्तों के साथ रेफर करना

आप इन टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं और कमाये गए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

.5 URL Shortener के द्वारा पैसिव इनकम करें

जब भी आप URL Shortener के द्वारा किसी भी वेबसाइट के URL को Short करके सोशल मीडिया Platform पर शेयर करते हैं और यूजर जब उस लिंक पर क्लिक करता है तो पहले उसे कुछ सेकंड की एक Ad दिखाई देती है उसके बाद यूजर Main Website में Redirect हो जाता है. URL Shortener वेबसाइट आपको इसी Ad को देखने के पैसे देती है.

URL Shortener से पैसे कमाने के लिए पहले आपको URL Shortener वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है!

96 thoughts on “5 Non-Stop Passive Income Ideas in Hindi”

  1. Think of a lash lift as a perm, but for your eyelashes. It is an eye safe, chemical process that curls your natural lashes to make them appear longer and fuller. Complete your beauty traits for personalized recommendations Your average eyelash tint lasts around a month. Your lashes will gradually start looking lighter and lighter, not because the dye has faded but because the lashes that were coated with dye have slowly dropped out (as your lashes do naturally). That’s when it’s time for another treatment, and so forth. It is really up to you and what results to achieve from. We recommend you weigh up the pros and cons and make your decision from there. However, we advise you don’t get your eyelashes tinted if you have had allergic reactions previously from dyes or tints or if you have very sensitive eyes. If lash tinting doesn’t seem like the option for you there are plenty of other options available such as eyelash extensions, false eyelashes, mascara and lash perms.
    https://cruzguhp544778.tinyblogging.com/how-long-do-classic-eyelash-extensions-last-63639417
    This 50 hour Eyelash Technician program is designed for anyone looking to learn eyelash extensions application, fill and removal. This class leads to CT Licensure and students receive a certificate from International Institute of Cosmetology, upon completion. Licensed Maine Permanent Makeup Artist, Cosmetic Tattoo Artist, Scalp Pigmentation Artist, Microblading Artist, Teeth Whitening Specialist, Eyelash Extension Artist & Educator, Skin Care Specialist Javascript is currently not supported, or is disabled by this browser. Please enable Javascript for full functionality. рџЊџ Get our Online accredited lash training program and certification for free,… Eyelash extensions are rapidly growing in popularity and the demand for certified lash technicians is bigger than ever. If you don’t keep in tune with these changes it won’t be long before you’re losing clients.

    Reply
  2. Para los hombres delgados es recomendable que elijan piezas que no queden apretadas pero tampoco holgadas, y que sean rectas. Pueden usar prendas con volumen y los estilos en capas son ideales para ellos. Deben tener cuidado con la elección de los trajes pues si eres alto existe la posibilidad de que te quede bien de largo pero un poco grande. Chaquetas de punto para hombre Moda Hombre Vestir Bien for Men Vaqueros bootcut de hombre 173 Followers El black tie Evening Dress Semiformal Si pensabas que este tipo de pantalones, tan anchos, no eran para ti, posiblemente te equivocabas. La realidad es que se trata de unas de las prendas que más favorece a todos los tipos de cuerpo y altura. Pero claro, no combinado de cualquier manera, te decimos cómo. Te va a cambiar la vida.
    https://yenkee-wiki.win/index.php?title=Zara_camisas_rebajas
    Encuentra lo más top y moderno en vestidos aesthetic y moda de mujer en Oechsle.pe. Lo último en tendencia y de la mejor calidad a precios increíbles: vestidos de algodón, lino, lisos o estampados, para un coctail en la playa, al aire libre o vestidos de noche para un evento más formal. ¡Todo eso y mucho más está en nuestro nuevo y renovado catálogo! Estas prendas son ideales para las chicas que prefieren un look sencillo y que quieren lucir geniales usando una sola prenda. Estos vestidos los puedes lucir de forma casual o formal. Nuestra selección de looks de fiesta para invitadas disponibles para envío inmediato. Son un postre más suave, ligero y económico. Antes, le llamaban de buñuelos de viento por no estar rellenos de nada, de ninguna crema. Con el pasar de los años, los buñuelos pasaron a ser rellenos de distintos sabores. La masa para los buñuelos está hecha sólo de azúcar y harina, y su relleno puede variar: de chocolate, de trufa, de crema pastelera o de otro sabor que os guste.

    Reply

Leave a Comment