नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग के ऐसे कुछ प्लेटफार्म हम आपको बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी एक पैसिव इनकम क्रिएट कर सकते हो.
देखिए एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है कि प्रोडक्ट किसी और का आपको बस उसके लिंक वगैरह दूसरे के साथ शेयर करनी है और अगर आपके लिंक के जरिए कोई भी उसे प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको उसका कमीशन मिलता है.
वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग दो तरीके की होती है
- पहला तरीका यह होता है कि अगर आप किसी को प्रोडक्ट सेल करवाते हो तो आपको वन टाइम कमीशन मिलेगा.
- और जो दूसरा है वह कुछ इस तरह से है कि अगर आप किसी को प्रोडक्ट सेल करवाते हो एक बार सेल करवाओगे और जब भी वह उसे प्रोडक्ट कोयानी कि उसे सर्विस को फिर से रिन्यू करेगा उसकी सर्विस फिर से तो आपको भी फिर से उसका कमीशन अपने आप मिल जाएगा.
तो चलिए यहां पर हम एक-एक करकेसभी एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देते हैं .
1) Wondershare Affiliate Program
तो दोस्तों जो हमारा सबसे पहले प्लेटफार्म है जिसका एफिलिएट प्रोग्राम का ज्वाइन कर सकते हैं वह है वंडरशरे फिल्मोड़ा यह भी एक बहुत बढ़िया प्लेटफार्म है और बहुत बड़ा है वीडियो एडिटिंग के उनके ज्यादातर सॉफ्टवेयर आते हैं.
सॉफ्टवेयर डॉलर में बिकते हैं बहुत महंगे महंगे हैं और वर्ल्डवाइड यह कंपनी काम करती है इसलिए कहीं पर भी इसका सेल हो सकता है और आपका कमीशन जो है वह अच्छा खासा बन सकता है,
जब भी आप यहां पर किसी को एफिलिएट लिंक शेयर करते हो और वह लिंक के ऊपर वह 30 दिन के अंदर क्लिक करकेइस सॉफ्टवेयर को खरीद लेता है तो आपको तुरंत 30% का कमीशन दे दिया जाता है.
वेबसाइट के मुताबिक आप हर महीने इस वेबसाइट से सिर्फ एफिलिएट मार्केटिंग करके $4000 से भी ज्यादा की कमाई बहुत आसानी से कर सकते हो बस आपको सेल करना आना चाहिए.
देखिए अगर बात करें इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने की तो डायरेक्ट आप वंडर शेयर के ऊपर इस प्रोग्राम को ज्वाइन तो नहीं कर सकते लेकिन उनके कुछ पार्टनर से जिनकी लिस्ट नीचे आपको दी है तो उसमें से किसी भी एक के ऊपर आप अपना अकाउंट क्रिएट कीजिए औरअपना एफिलिएट प्रोग्राम जो है उसको एक्टिवेट करकेयहां से कमाई आज से ही शुरुआत कीजिए
कमाई शुरू करने के लिए आपको तीन स्टेप ही फॉलो करने पड़ेंगे सबसे पहले तो प्लेटफार्म चुनकर उसके ऊपर क्लिक कीजिए प्लेटफार्म को ज्वाइन कीजिए उसके बाद लिंक को शेयर कीजिए और जैसे ही कोई खरीदना है तुरंत आपको आपका कमीशन मिल जाएगा
2) Click Bank
देखिए यह तो बहुत बड़ा प्लेटफार्म है इसके ऊपर पूरे वर्ल्डवाइड से एक लाख से भी ज्यादा एफिलिएट मार्केटर्स जुड़े हुए हैं यहां पर आपको हर एक क्रांतिकारी का प्रोडक्ट मिलता है मोबाइल से रिलेटेड कंप्यूटर से रिलेटेड हेल्थ से रिलेटेड हर एक तरह का प्रोडक्ट आपके यहां पर देखने कोमिलेगा.
यहां पर अगर हम इस वेबसाइट के बारे में बात करें तो यह पूरे वर्ल्डवाइड में काम करती है औरअभी तक 6 बिलियन से भी ज्यादा का कमीशन इसने दिया है.
इसके ऊपर हर एक क्रांतिकारी के प्रोडक्ट मिलने की वजह से ज्यादा से ज्यादा जो लोग हैं वह इस प्लेटफार्म को ज्यादा प्रेफरेंस देते हैं ताकि उनको के हर एक प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म ज्वाइन करने की जरूरत ना पड़े तो आप भीइस प्लेटफार्म को ज्वाइन कर सकते हैं और यहां से चादर से ज्यादा प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके ज्यादा से ज्यादाकमाई कर सकते हैं.
मान लीजिए कि अगर आप एक हेल्थ इनफ्लुएंसर है तो भी आप यहां से कमाई कर सकते हैं या फिर आप बॉडीबिल्डिंग से रिलेटेड चीज बताते हैं कंप्यूटर से रिलेटेड बताते हैं तो भी यानी कि हर तरह का प्रोडक्ट आपके यहां पर मिलता है.
इस वेबसाइट की जो खास बात है वह यह है कि यह एक बहुत ही पुरानी वेबसाइट है यह पिछले 25 सालों से मार्केट में काम कर रही है तो इसके ऊपर आप ट्रस्ट जरूर कर सकते हैं
3) A2 Hosting
दोस्तों अगर मैं आपको कहूं कि आप अगर एक सेल करते हो तो आपको $125 मिलेंगे यानी कि लगभग ₹10000 से भी ज्यादा तो क्या आप यकीन करोगे नहीं ना लेकिन यह बात बिल्कुल सच है.
यह जो एक होस्टिंग का एफिलिएट प्रोग्राम है अगर आप इसको ज्वाइन करते हो तो इनको अगर पहले सेल दिलाते हो तो आपको पहले सेल के ऊपर 125 डॉलर का अमाउंट दे दिया जाता है.
इतना भी अमाउंट है या ज्यादा अमाउंट आपको शुरुआत में दे दिया जाएगा और उसके बाद आप जितने ज्यादा एफिलिएट करोगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी
यह एक होस्टिंग प्रोग्राम है जिसका एफिलिएट चल रहा है तो इसे ज्यादातर जो वेबसाइट बनाने वाले लोग होते हैं वह लोग इसे खरीद पाएंगे तो आप उसे टाइप के इनफ्लुएंसर हो तो आप इसे जरूर ज्वाइन कर सकते हो या फिर आप अगर इसे सील कर सकते हो तो भी आप इसे ज्वाइन कर सकते हो
आप नीचे की इमेज में देख सकते हैं कि आपका जो सेल इनकम है वह कैसे बढ़ता है मतलब कि आप जितने ज्यादा सेल्स लगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी जैसे-जैसे आपका सेल बढ़ेगा उसे हिसाब से आपको कमीशन बढ़ा दिया जाएगा जो पहले सेल है उसके ऊपर आपको $50 मिलेंगे दूसरे के बाद उसे भी ज्यादा इस तरह से आपके जितने ज्यादा सेल उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी
4) ActiveCampaign
यह जो एक्टिव कैंपेनवेबसाइट है यह एक ऐसी वेबसाइट है जो की ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट से रिलेटेड सॉल्यूशन जो क्लाइंट है उनको प्रोवाइड करवातीहै.
जो कि हमें गूगल के ऊपर एडवर्टाइजमेंट वगैरा दिखती है उसे तरह के काम यह कंपनी करती है लोगों के लिए तो इनका भी एक एफिलिएट प्रोग्राम है इनको अगर हम क्लाइंट देते हैं तो उसके बदले में हमें $1000 से भी ज्यादा का कमीशन इस कंपनी के जरिए मिल सकता है.
देखिए कमीशन ज्यादा तब मिलता है जब क्लाइंट उतना बड़ा हो उनकी सर्विस का प्राइस कितना है उसके बेस के ऊपर आपको कमीशन कितना मिलेगा वह तय होता है.
तो इसके लिए भी आपकोऊपर के लिंग के ऊपर क्लिक करके उनके प्लेटफार्म के ऊपर रजिस्टर करना पड़ेगा और जो भीआप इनफ्लुएंसर हो या फिर अगर आप से ला सकते हो तो ज्यादा से ज्यादा इनको क्लाइंट देने पड़ेंगे तभी आपके यहां पर भी अच्छी खासी कमाई बन सकती है.
5) Semrush
देखिए सिमरन जो है यहां हमारा पांचवा एफिलिएट प्रोग्राम है इसके अंदर क्या होता है ना यह एक तरह का तोल है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए जो ब्लॉगर होते हैं या फिर जो कंपनियां होती है इसका इस्तेमाल करती है इसको वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए जो कीवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है उसे कीवर्ड रिसर्च करने के लिए इस टूल का इस्तेमालहोता है.
की कौन सा कीबोर्ड गूगल में ज्यादा चल रहा हैकिस कीवर्ड के ऊपर आप आर्टिकल लिख सकते हैं इस तरह की जो कीवर्ड रिसर्च होती है वह कीवर्ड रिसर्च आप इस टूल की मदद से कर सकते हो और इसी टूल का एक एफिलिएट प्रोग्राम है जिसके अंदर आप अगर एक सेल लेट हो तो आपको $200 मिलते हैं.
जिसने भी वह प्रोडक्ट खरीद है अगर वह फिर सेउसे प्रोडक्ट को रिन्यू करता है तो आपको उसका भी एक हिस्सा मिलता है यानी की $10 मिलते हैं इस तरह से आपको यहां पर कमीशन मिलता रहता है इसके अलावा इनका कमीशन का चार्ट और भी बड़ा है जो कि आप उनकी वेबसाइट के ऊपर देख सकते हैं
6) Shopify Affiliate
देखिए यह एक ऐसाप्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट बिल्ड करने के लिए किया जाता है बहुत सारे लोग इसके ऊपर वेबसाइट क्रिएट करते हैं ताकि इसके ऊपर प्रोडक्ट वगैरा वह सेल करसकें.
जैसे कि आप इस तरह से समझ सकते हैं कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट की तरह वेबसाइट जो है उन वेबसाइट की तरह वेबसाइटइस प्लांट शोपिफाई के ऊपर बनाई जा सकती है और इनका एकरिफेरल प्रोग्राम है जो की वर्ल्ड वाइड चलता है लेकिन सबके लिए यह कमिश्नर से नहीं है इंडिया के लिए कमीशन जो है वह पूरी तरह से अलग है और थोड़ा सा काम है लेकिन आप उसके अंदर काम कर सकतेहो.
इनका अगर आप एक सेल लेट हो तो आपको $25 मिलते हैं 25 डॉलर लगभग2000 के आसपास जाते हैं तो एक अच्छा कमीशन आपको मिल रहा है इसके एफिलिएट प्रोग्राम के ऊपर भी आप काम कर सकते हो इनके एक्चुअल में दो प्रोग्राम चलते हैं तो दूसरे प्रोग्राम की जानकारी आपको यहां पर वेबसाइट के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको मिल जाएगी .
7) OceanWP affiliate
यह भी एक एफिलिएट प्रोग्राम है और अच्छा खासा आपको पे करता है यहएक कंपनी है जो की वर्डप्रेस के लिए थीम्स प्लगिंस बनती है जिसकी प्राइसिंग तो कम से कम ही रखे जाती है इसलिए आपको कमीशन भी यहां पर मिनिमम हीमिलेगा.
आसानी से आप इनकेएफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और आसानी से सील करके अच्छी से अच्छी कमीशन यहां से पा सकते हैं.
यहां परसिर्फ एक सेल करने पर आपको 30% का कमीशन मिलता है उनके जो प्रोडक्ट प्राइस है वह कुछ इस तरह से है कि $40 $50 और उससे भी ज्यादा के प्रोडक्ट प्राइस इनके हैं तो आपको अच्छे खास कमीशन यहां पर मिल जाएगा
Hi my family member I want to say that this post is awesome nice written and come with approximately all significant infos I would like to peer extra posts like this
Normally I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very forced me to try and do so Your writing style has been amazed me Thanks quite great post
Your blog is a treasure trove of valuable insights and thought-provoking commentary. Your dedication to your craft is evident in every word you write. Keep up the fantastic work!
Ny weekly Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing
Ny weekly I appreciate you sharing this blog post. Thanks Again. Cool.
obviously like your website but you need to test the spelling on quite a few of your posts Several of them are rife with spelling problems and I to find it very troublesome to inform the reality on the other hand Ill certainly come back again
trezor.io/start
Techno rozen I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.
Hi my family member I want to say that this post is awesome nice written and come with approximately all significant infos I would like to peer extra posts like this