How to Earn Money From Koo App

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक सोशल एप्लीकेशन लेकर आए हैं जिसके अंदर आपको हर दिन विजिट करना है एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसी के बदले में आपको बहुत सारे कॉइन मिलेंगे जिनको आप बाद में वाउचर में कन्वर्ट कर सकते हो.

तो चलिए दोस्तों इस एप्लीकेशन के बारे में डिटेल में जानकारी देने से पहले आप सभी से यही रिक्वेस्ट है कि आपको हम नीचे जितनी भी स्टेप्स बताएंगे उन सभी स्टेप्स को आपको अच्छे से फॉलो करना है और अप्लाई करना है तभी आप इस ऐप से कमाई कर पाओगे.

Step 1:- सबसे पहले आपको इस आर्टिकल के नीचे जाना है जहां पर आपको एक 60 सेकंड का टाइमर चलता हुआ दिखेगा उसे खत्म होने तक आपको रुकना है जैसे ही टाइम खत्म हो जाएगा आपके सामने एक डाउनलोड का बटन आएगा उसके ऊपर क्लिक करके आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और ओपन करना है.

जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आती है और आपको साइन अप करने को कहा जाता है तो आप यहां पर अपने मोबाइल नंबर के जरिए या फिर अपना ईमेल इस्तेमाल करके साइन अप कर सकते हो .

Step 2:- साइन अप करने के बात आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आएगी जिसमें आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर सेट करनी है जो कि आप एक कैमरा वाला आइकॉन के ऊपर क्लिक करके सेट कर सकते हो.

Step 3:- प्रोफाइल पिक्चर सेट करने के बाद आपको पूछा जाएगा कि आपका इंटरेस्ट कौन कौन सी कैटेगरी इसमें है ताकि आपको उस कैटेगरी का कांटेक्ट यह एप्लीकेशन दिखा सके.

जैसे कि पॉलिटिक्स या फिर sport या फिर फाइनेंस इस तरह की बहुत सारी कैटेगरी आपको देखने को मिलेगी तो आपको जो भी कैटेगरी पसंद है आप उन सारी कैटेगरी को सेलेक्ट कर सकते हो और आगे बढ़ सकते हो.

Step 5:- जैसे ही आप कैटेगरी सिलेक्ट करते हो आपके सामने यह दूसरा पेज को जाता है जिसके अंदर आपको बहुत बड़े-बड़े लोगों की प्रोफाइल दिखाई जाएगी जैसे कि हमारे देश के प्राइम मिनिस्टर और भी बहुत सारे लोग तो आप इनमें से choose कर सकते हो कि आपको कौन से लोगों को फॉलो करना है या फिर आप उसकी करते हुए भी आगे बढ़ सकते हो.

Step 6:- उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आती है कि आपको कौन कौन से टॉपिक पसंद है जैसे की न्यूज़ योगा और भी बहुत सारे टॉपिक यहां पर मौजूद है तो उन्हें आप सेलेक्ट कर सकते हो इसके अलावा भी यहां पर हमारे देश के जो बड़े-बड़े पॉलीटिशियंस है इनके नाम भी यहां पर मौजूद है तो उनको भी आप सिलेक्ट कर सकते हो तो उन से रिलेटेड कांटेक्ट भी आपको यहां पर पढ़ने को देखने को मिलेगा.

Step 7:- और बस आपका अकाउंट यहां पर पूरी तरह से क्रिएट हो चुका है आप यहां पर कमाई करने के लिए रेडी हो तो चलिए देखते हैं आप यहां से कैसे कॉइन कमा सकते हो तो क्वाइन कमाने के लिए आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते हो मैं स्क्रीन के ऊपर की आपको एक प्लेन का बटन दिखाई दे रहा होगा.

तो आपको क्लेम यूरकॉइन के बटन पर क्लिक करके अपने कॉइन क्लेम कर लेने हैं आपको हर दिन यहां पर कॉइन मिलते रहेंगे जैसे कि पहले दिन 100 coin ई दूसरे दिन 200 ऐसे ही करके हर दिन आपके कॉइन बढ़ते रहेंगे.

आपको यहां पर काम कुछ नहीं करना बस हर दिन विजिट करना है और इसी के बदले में आपको यहां पर coin मिलते रहेंगे 

Refer and earn:- यहां अगर आप अपने दोस्तों को कॉइन रेफर करते हो तो आपको 3000 कॉइन मिलते हैं जैसे कि अगर आपका एक दोस्त इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करता है आपकी लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है तो आपको हर एक दोस्त के ऊपर 3000 कॉइन मिलते रहेंगे.

Vouchers:- अब बात करते हैं कि जो आपने कॉइन कमाए हैं उनको आपको वाउचर में कैसे कन्वर्ट करना है तो उसके लिए आपको वाउचर के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए इस वाली स्क्रीन के अंदर आना है जहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे.

जैसे कि आप अपना कॉइन का इस्तेमाल करके रिचार्ज भी कर सकते हो यहां पर अगर आपका Vi का सिम कार्ड है तो आपको फ्री डाटा पैक भी मिलता है आपके कॉइन के बदले में या फिर आप शॉपिंग रेटेड वाउचर भी क्रिएट कर सकते हो और शॉपिंग कर सकते हो.

तो बहुत सारे प्लेटफार्म यहां पर मौजूद हैं जिनके वाउचर आप क्रिएट करके इस्तेमाल कर सकते हो तो उन्हें आप यहां पर चेक आउट कर लीजिएगा और अपने हिसाब से वाउचर क्रिएट कर लीजिएगा.

Download

Leave a Comment