How to Earn Money From Koo App

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक सोशल एप्लीकेशन लेकर आए हैं जिसके अंदर आपको हर दिन विजिट करना है एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसी के बदले में आपको बहुत सारे कॉइन मिलेंगे जिनको आप बाद में वाउचर में कन्वर्ट कर सकते हो.

तो चलिए दोस्तों इस एप्लीकेशन के बारे में डिटेल में जानकारी देने से पहले आप सभी से यही रिक्वेस्ट है कि आपको हम नीचे जितनी भी स्टेप्स बताएंगे उन सभी स्टेप्स को आपको अच्छे से फॉलो करना है और अप्लाई करना है तभी आप इस ऐप से कमाई कर पाओगे.

Step 1:- सबसे पहले आपको इस आर्टिकल के नीचे जाना है जहां पर आपको एक 60 सेकंड का टाइमर चलता हुआ दिखेगा उसे खत्म होने तक आपको रुकना है जैसे ही टाइम खत्म हो जाएगा आपके सामने एक डाउनलोड का बटन आएगा उसके ऊपर क्लिक करके आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और ओपन करना है.

जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आती है और आपको साइन अप करने को कहा जाता है तो आप यहां पर अपने मोबाइल नंबर के जरिए या फिर अपना ईमेल इस्तेमाल करके साइन अप कर सकते हो .

Step 2:- साइन अप करने के बात आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आएगी जिसमें आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर सेट करनी है जो कि आप एक कैमरा वाला आइकॉन के ऊपर क्लिक करके सेट कर सकते हो.

Step 3:- प्रोफाइल पिक्चर सेट करने के बाद आपको पूछा जाएगा कि आपका इंटरेस्ट कौन कौन सी कैटेगरी इसमें है ताकि आपको उस कैटेगरी का कांटेक्ट यह एप्लीकेशन दिखा सके.

जैसे कि पॉलिटिक्स या फिर sport या फिर फाइनेंस इस तरह की बहुत सारी कैटेगरी आपको देखने को मिलेगी तो आपको जो भी कैटेगरी पसंद है आप उन सारी कैटेगरी को सेलेक्ट कर सकते हो और आगे बढ़ सकते हो.

Step 5:- जैसे ही आप कैटेगरी सिलेक्ट करते हो आपके सामने यह दूसरा पेज को जाता है जिसके अंदर आपको बहुत बड़े-बड़े लोगों की प्रोफाइल दिखाई जाएगी जैसे कि हमारे देश के प्राइम मिनिस्टर और भी बहुत सारे लोग तो आप इनमें से choose कर सकते हो कि आपको कौन से लोगों को फॉलो करना है या फिर आप उसकी करते हुए भी आगे बढ़ सकते हो.

Step 6:- उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आती है कि आपको कौन कौन से टॉपिक पसंद है जैसे की न्यूज़ योगा और भी बहुत सारे टॉपिक यहां पर मौजूद है तो उन्हें आप सेलेक्ट कर सकते हो इसके अलावा भी यहां पर हमारे देश के जो बड़े-बड़े पॉलीटिशियंस है इनके नाम भी यहां पर मौजूद है तो उनको भी आप सिलेक्ट कर सकते हो तो उन से रिलेटेड कांटेक्ट भी आपको यहां पर पढ़ने को देखने को मिलेगा.

Step 7:- और बस आपका अकाउंट यहां पर पूरी तरह से क्रिएट हो चुका है आप यहां पर कमाई करने के लिए रेडी हो तो चलिए देखते हैं आप यहां से कैसे कॉइन कमा सकते हो तो क्वाइन कमाने के लिए आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते हो मैं स्क्रीन के ऊपर की आपको एक प्लेन का बटन दिखाई दे रहा होगा.

तो आपको क्लेम यूरकॉइन के बटन पर क्लिक करके अपने कॉइन क्लेम कर लेने हैं आपको हर दिन यहां पर कॉइन मिलते रहेंगे जैसे कि पहले दिन 100 coin ई दूसरे दिन 200 ऐसे ही करके हर दिन आपके कॉइन बढ़ते रहेंगे.

आपको यहां पर काम कुछ नहीं करना बस हर दिन विजिट करना है और इसी के बदले में आपको यहां पर coin मिलते रहेंगे 

Refer and earn:- यहां अगर आप अपने दोस्तों को कॉइन रेफर करते हो तो आपको 3000 कॉइन मिलते हैं जैसे कि अगर आपका एक दोस्त इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करता है आपकी लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है तो आपको हर एक दोस्त के ऊपर 3000 कॉइन मिलते रहेंगे.

Vouchers:- अब बात करते हैं कि जो आपने कॉइन कमाए हैं उनको आपको वाउचर में कैसे कन्वर्ट करना है तो उसके लिए आपको वाउचर के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए इस वाली स्क्रीन के अंदर आना है जहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे.

जैसे कि आप अपना कॉइन का इस्तेमाल करके रिचार्ज भी कर सकते हो यहां पर अगर आपका Vi का सिम कार्ड है तो आपको फ्री डाटा पैक भी मिलता है आपके कॉइन के बदले में या फिर आप शॉपिंग रेटेड वाउचर भी क्रिएट कर सकते हो और शॉपिंग कर सकते हो.

तो बहुत सारे प्लेटफार्म यहां पर मौजूद हैं जिनके वाउचर आप क्रिएट करके इस्तेमाल कर सकते हो तो उन्हें आप यहां पर चेक आउट कर लीजिएगा और अपने हिसाब से वाउचर क्रिएट कर लीजिएगा.

Download

37 thoughts on “How to Earn Money From Koo App”

  1. To announce present news, adhere to these tips:

    Look representing credible sources: https://w1000w.com/wp-content/pages/where-da-at-doe-news-anchor.html. It’s high-ranking to guard that the report roots you are reading is reputable and unbiased. Some examples of reliable sources subsume BBC, Reuters, and The Fashionable York Times. Read multiple sources to get back at a well-rounded view of a discriminating statement event. This can support you return a more ideal display and dodge bias. Be hep of the viewpoint the article is coming from, as set reputable hearsay sources can have bias. Fact-check the information with another fountain-head if a expos‚ article seems too unequalled or unbelievable. Many times make inevitable you are reading a advised article, as scandal can transmute quickly.

    By means of following these tips, you can befit a more aware of news reader and best know the everybody about you.

    Reply
  2. Altogether! Declaration expos‚ portals in the UK can be unendurable, but there are numerous resources ready to help you mark the best identical as you. As I mentioned formerly, conducting an online search representing https://ukcervicalcancer.org.uk/articles/how-much-do-news-producers-make.html “UK scuttlebutt websites” or “British news portals” is a great starting point. Not but will this give you a encyclopaedic list of communication websites, but it intention also lend you with a heartier savvy comprehension or of the common story view in the UK.
    In the good old days you secure a liber veritatis of potential account portals, it’s powerful to value each one to shape which richest suits your preferences. As an example, BBC News is known in place of its disinterested reporting of news stories, while The Guardian is known quest of its in-depth breakdown of governmental and popular issues. The Unconnected is known pro its investigative journalism, while The Times is known for its affair and finance coverage. During concession these differences, you can decide the rumour portal that caters to your interests and provides you with the hearsay you hope for to read.
    Additionally, it’s usefulness considering neighbourhood pub news portals with a view fixed regions within the UK. These portals lay down coverage of events and dirt stories that are fitting to the area, which can be firstly accommodating if you’re looking to hang on to up with events in your neighbourhood pub community. In place of occurrence, shire communiqu‚ portals in London classify the Evening Pier and the Londonist, while Manchester Evening Scuttlebutt and Liverpool Reproduction are popular in the North West.
    Overall, there are many bulletin portals at one’s fingertips in the UK, and it’s important to do your experimentation to see the one that suits your needs. By evaluating the unalike news portals based on their coverage, luxury, and essay angle, you can select the one that provides you with the most related and attractive despatch stories. Decorous fortunes with your search, and I anticipation this data helps you reveal the practised expos‚ portal since you!

    Reply

Leave a Comment