नमस्कार दोस्तोंहम सभी को पता है कि हम जब कोई कोर्स अपना कंप्लीट कर लेते हैं या फिर कोई भी ऑनलाइन कोर्स करते हैं तो हमें डायरेक्ट कहीं पर भी जॉब नहीं मिलती जहां पर भी हम जब पूछने जाते हैं वहां पर हमें पहले पूछा जाता है कि आपके पास कोई एक्सपीरियंस है क्या.
तो किसी भी कंपनी का एक्सपीरियंस लेने के लिएऔर बड़ी कंपनी में जॉब पाने के लिए हम सभी एक चीज की ओर बढ़ते हैं और उसका नाम है इंटर्नशिप अगर आपने कहीं से डिग्री प्राप्त की है या कोई छोटा-मोटा कोर्स भी किया है तो भी आपको इंटर्नशिप करना बहुत ही जरूरी होता है तभी आपको किसी कंपनी में जॉब मिलता है और आपकी सैलरी अच्छी खासी होती है.
इंटर्नशिप होती क्या है ?
तो दोस्तों देखिए इंटर्नशिप मतलब कि जब आप कोई कोर्स या अपनी डिग्री या फिर कोई भी एक स्किल को सिखाते हो और जब लेने के लिए किसी कंपनी के अंदर जाते हो तो वहां पर आपको जॉब नहीं मिलती उससे पहले आपको किसी कंपनी का या फिर कहीं पर भी काम किया हुआ एक्सपीरियंस होना बहुत जरूरी है.
तो बहुत सी ऐसी कंपनी होती हैं जो बिना किसी एक्सपीरियंस के आपको काम देती है और उसे ही आप इंटर्नशिप कह सकते हो बस वहां पर कंडीशन यही होती है कि आपको सैलरी बहुत कम रहेगी कई-कई बार तो आपके बिना सैलरी के भी काम करना पड़ता है लेकिन इसका एक्सपीरियंस आने के बाद आपको आगे ज्यादा सैलरी भी मिलती है.
तो यह सारी चीज जानने के बाद आपको यह तो समझ में आ ही गया होगा की इंटर्नशिप क्या होती है.
Internshala.com क्या है ?
तो आज हम जिस प्लेटफार्म के बारे में बात करने वाले हैं उसे प्लेटफार्म का नाम है intershala.com कि आपने पहले भी कभी इस प्लेटफार्म के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि इसके एडवर्टाइजमेंट और हमेशा चलते रहते हैं.
सबसे पहले तो आपको यह जानना जरूरी है कि यह प्लेटफॉर्म काम कैसे करता है तो यह प्लेटफॉर्म दोस्तों दो तरह से काम करता है सबसे पहले की इस प्लेटफार्म के ऊपर आप आकर किसी भी तरह की स्किल को सीख सकते हो वह भी बहुत ही कम से कम प्राइस के अंदर.
यहां पर आपको रिकॉर्ड वीडियो भी मिल जाते हैं और लाइव क्लास भी मिल जाते हैं आपके जो भी डाउट है वह भी सॉल्व हो जाते हैं.
अगर आप इस वेबसाइट के ऊपर ढूंढते हो तो आपको हर वह तरह का क्लास यहां पर मिल जाएगा क्लास मतलब की स्किल आप चाहे वेब डेवलपमेंट करना चाहते हो डाटा साइंस करनाचाहते हो किसी भी तरह का कोर्स करना चाहते हो सभी तरह के कोर्स यहांपर मिल जाएंगे.
यहां पर कोर्स आप जब कंप्लीट करोगे तो बहुत सारी कंपनी जहां पर आती हैं जो कि आपके बिना किसी एक्सपीरियंस के इंटर्नशिप देती है वह इंटर्नशिप 3 महीने की हो सकती है 1 महीने की हो सकती है कि इंटर्नशिप के अंदर आपको पैसे मिलते हैं तो किसी इंटर्नशिप के अंदर आपको पैसे नहीं मिलते तो यह कुछ एक समरी मैंने आपको बता दी कि कुछ इस तरह से यह साइट काम करती है.
Courses
आप यहां पर देख सकते हैं कि यहां पर आपको बहुत सारे क्रांतिकारी मिल जाते हैं जिसके अंदर आप अलग-अलग तरह के कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं,
और इस वेबसाइट की जो मुझे सबसे अच्छी बात यह लगी कि इस वेबसाइट के अंदरसिर्फ इंग्लिश के अंदर ही नहीं सिखाया जाता जिन लोगों को इंग्लिश में प्रॉब्लम आती है उनको हिंदी में भी सिखाया जाता है मतलब कि यहां पर हिंदी इंग्लिश और भी एक दो लैंग्वेज है उनके अंदर यहां पर कोर्स मौजूद है आपको जो भी लैंग्वेज सही लगती है उसे लैंग्वेज के अंदर आप कोर्स खरीद सकते है.
यहां जो भी कोर्स मौजूद है वह कोर्स आप अगर कहीं बाहर खरीदने जाते हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता है लेकिन यहां पर आपको बस 999 रुपए से कोर्स शुरू हो जाते हैं और आप कमाई कर सकते हो.
जरूरी नहीं है कि हर कोर्स की प्राइस ₹1000 ही हो अगर कोर्स कोई बड़ा है उसकी इंपॉर्टेंस ज्यादा है तो उसे कोर्स की फीस भी ज्यादा हो सकती है तो यह पूरा कोर्स के ऊपर डिपेंड है कि उसकी फीस कितनी होगी.
जब आप कोई भी कोर्स के ऊपर क्लिक करते हो तो आपको उसके बारे में पूरी जानकारी यहां पर मिल जाती है उसके अंदर कितने आपको असाइनमेंट मिलेंगेक्या प्रेक्टिस मिलेगी सर कुछ यहां पर जानकारी आपको मिलती है और यह मंथली हिसाब से कोर्स आपको खरीदना पड़ता है चाहे तो आप ईयरली हिसाब से भी खरीद सकते हो.
Internship
चलिए मान लेते हैं कि अपने यहां पर कोर्स खरीद लिया कोर्स पूरा कर लिया अब बारी आती है कि यहां पर आपको जब मिलेगा कैसे.
तो आप दो तरह से जॉब कर सकते हैं जैसे ही आपका यहां पर कोर्स पूरा हो जाएगा तो आपको सर्टिफिकेट मिलेगा इस सर्टिफिकेट के जरिए आप लोग किसी कंपनी में ट्राई कर सकते हैं या फिर किसी ऑफिस में जॉब ढूंढ सकते हैंऔर अगर आपको वहां पर एक्सपीरियंस मांगा जाता है कि आपके पास एक्सपीरियंस है या नहींतो उसे कैसे में आपके पास और एक ऑप्शन है.
इसी कंपनी के अंदर यानी कि इसीइसी वेबसाइट के ऊपर आपको इंटर्नशिप दी जाती है बहुत सारी कंपनी जहां आती है और जिनको भी जरूरत होती है लड़कों की वह यहां पर जॉब अपडेट कर देती है तो आप उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
बस यह जॉब परमानेंट होती नहीं यहां पर 3 महीने 4 महीने कोई एक महीने इस तरह से यह जॉब होती है और कोई जॉब तो आपको फ्री में भी करनी पड़ सकती है और कोई जॉब के अंदर आपको 15से 20000 महीना भी मिल सकता है.