Top 4 Best Job Portals

नमस्कार दोस्तों इससे पहले भी हमने आपको इस टॉपिक के ऊपर बहुत सारी चीज बताई है आज का हमारा जो टॉपिक है वह है जॉब पोर्टल के बारे में हम ऐसे चार जॉब पोर्टल आपको बताएंगे जो कि आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित होने वाले हैं.

देखिए बहुत बार ऐसा होता है कि हमारा क्वालिफिकेशन या हमारे कई कोर्सेज जो हम प्रजेंट में कर रहे हैं वह पूरे हो जाते हैं और हमें जरूरत होती है जब की लेकिन जब ढूंढे तो ढूंढे कहां उसके लिए कोई सही प्लेटफॉर्म होना भी बहुत जरूरीहै.

तो ऐसे हीचार प्लेटफार्म के बारे में हम आपको बताएंगे जिनके अंदर अगर आप जॉब ढूंढते हैं तो आपको हंड्रेड परसेंट जोब मिलनी है मिलनेवाली है.

तो चलिए शुरू करते हैं और उन जब प्लेटफार्म के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं कि कौन सा है वह जब प्लेटफार्म जो आपको अपने लिए एक बेस्ट जॉब ढूंढने में मदद कर सकता है.

देखिए जब हम अपने लिए जॉब ढूंढते हैं तो कोई ऐसा प्लेटफॉर्म अगर हमें मिले इसके ऊपर बड़ी-बड़ी कंपनियां लिस्टेड हो अच्छा खासा पैकेज भी हमें मिले और वहां पर हमसे ना कोई पैसा चार्ज ना हो और डायरेक्ट कंपनी से भी हम बात कर सके तो उन सभी तरह के प्लेटफार्म हम इस आर्टिकल के अंदर आपको बताने वाले हैं बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है.

1) linkedin.com

दोस्तों इस प्लेटफार्म के बारे में आपने हंड्रेड परसेंट सुना ही होगा linkedin.com एक ऐसा जॉब प्लेटफार्म है जिसके ऊपर आप अपना रिज्यूम अपलोड कर सकते हैं और भी बहुत सारी चीज इसके ऊपर की जा सकती हैं इसको अगर खास पहचान मिली है तो वह इसी के वजह से मिली है कि इसके ऊपर सारे प्रोफेशनल लोग आते हैं वहां पर अपने रिज्यूम अपनी स्किल उनका क्वालिफिकेशन उनके प्रोजेक्ट और भी बहुत सारी चीज यहां पर अपलोड करते हैं.

मान लीजिए अगर कोईएप्लीकेशन डेवलपर है तो वह यहां पर आएगा अपना रिज्यूम यहां पर अपलोड करेगा आज तक उसने कितने अप बनाए हैं उनके सोर्स को अपलोड यहां पर करेगा उसने पढ़ाई कहां से पूरी की है उसके पास कौन-कौन से अभी तक सर्टिफिकेट है.

जो भी उसने कोर्स कंप्लीट किया है उसके अलावा उसके पास और कोई सर्टिफिकेट मौजूद है तो वह भी सर्टिफिकेट हुआ यहां पर अपलोड कर सकता है यह सारी चीज linkedin.com हमें प्रोवाइड करता है.

पहले हम यहां पर सिर्फ जब ही देख सकते थे लेकिन अभी के समय में यहां पर उनके खुद के कोर्सेज भी बहुत सारे हैं जिनके जरिए हम नई-नई चीज सीख सकते हैं उनके हमें सर्टिफिकेट मिलते हैं जो सर्टिफिकेट को हम अपनी ही प्रोफाइल के ऊपर लिस्ट कर सकते हैं.

देखिए लिंकडइन के ऊपर जितने जॉब ढूंढने के लिए लोग आते हैं उतने ही लोगों को हायर करने वाले लोग भी यहां पर आते हैं यहां पर बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोफाइल होती है आपको ऐसी एक भी कंपनी नहीं मिलेगी जिसकी लिंकडइन के ऊपर प्रोफाइल ना हो अगर किसी कंपनी के अंदर वैकेंसी निकलती है तो 100% उसे वैकेंसी की डिटेल आपको लिंकडइन के ऊपर भी मिलती ही है क्योंकि यह एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है वर्ल्ड वाइड काम करता है और आप भी इसके ऊपर अपने लिए एक बेस्ट जॉब ढूंढ सकते हैं जो कि आपके करियर का एक बेस्ट डिसीजन हो सकता है 

2) Apna App

दोस्तों आपने बहुत ही काम बार ऐसा होते हुए देखा होगा कि आपने कहीं पर जॉब सर्च किया और आपको वह जब बहुत ही पसंद आया क्योंकि आपका जो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है और वहां पर जो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया उसे जब के लिए रखा गया है वह परफेक्ट मैच कर रहा है और आप चाहते हो कि मुझे तुरंत उसे जॉब चाहिए और उससे कोई कांटेक्ट मुझे मिलजाए.

लेकिन ऐसा ज्यादातर होता नहीं है हमें एक तो उनके HR से ईमेल करना पड़ता है या फिर अपना रिज्यूम सबमिट करके उनके रिप्लाई का वेट करना पड़ता है.

लेकिन यह एप्लीकेशन ऐसा है कि इसके अंदर अगर आपको कोई जॉब पसंद आता है तो वहां पर डायरेक्ट आपको उनके हर का नंबर ही मिल जाता है आप डायरेक्ट नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हो की वैकेंसी ओपनिंग है या अभी क्लोज हो चुकी है या आपको किस एड्रेस पर आना है यहां पर मतलब सारी चीज बहुत ही ट्रांसपेरेंट है और आपके यहां पर जब जल्द से जल्द मिलता है.

अगर हम इस एप्लीकेशन के बारे में बात करें तो इस एप्लीकेशन के हिसाब से उनकी अप के ऊपर 50 लाख से भी जब अभी के समय में लिस्टेड है जिसमें बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भी है और छोटे स्टार्टअप भी है अब आपके एक्सपर्टीज के ऊपर है आपके स्केल के ऊपर है आपकी क्वालिफिकेशन के ऊपर है कि आपको जॉब कहां कैसे और कितने सैलरी के ऊपर मिलेगी.

यहां पर मैं और एक चीज पहले ही क्लियर कर दो कि यहां पर आपको जितने भी जब मिलते हैं वह हर एक इंसान के लिए मिलते हैं मान लीजिए अगर आपको पार्ट टाइम करना है तो उसके लिए भी आपके यहां पर जब मिलेगा अगर किसी को जॉब एक्सपीरियंस नहीं है तो प्रेशर कैंडिडेट को भी यहां पर जब मिलेगा किसी को इंटरनेशनल जॉब ढूंढना है तो उसके लिए भी यहां पर जब लिस्टेड है चाहे वह बॉयज हो या गर्ल्स हो वूमेन हो हर किसी को यहां पर जॉब मिलता है हर एक क्रांतिकारी में.

और अगर कंपनी की बात करें तो यहां पर बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों के जब आपको लिस्टेड किए हुए दिखाई देंगे जैसे कि पेटीएम हो गया जोमैटो स्विग्गी सेप्टो ऐसी बड़ी-बड़ी जो कंपनियां है अभी के समय में जो ट्रेनिंग में चल रही है उनके जब आपको बहुत ज्यादा मात्रा में यहां पर लिस्टेड किए हुए दिखाई देंगे.

तो जरूर इस एप्लीकेशन को आपको एक बार तो ट्राई करना ही चाहिए क्योंकि इसके अंदर आपको जो भी ट्रेडिंग जॉब रोल है उनके लिए अप्लाई करने का मौका मिलेगा जाइए ऐप को डाउनलोड कीजिए और जरूर जो भी आपका मनपसंद जॉब है उसके लिए अप्लाई कीजिए.

3) Hirect App

दोस्तोंहैडलाइन से ही आप लोग समझ चुके होंगे कि जहां एप्लीकेशन बहुत ही बढ़िया है और डायरेक्ट हायरिंग करता है यानी कि बीच में आपको कोई भी नहीं मिलेगा आप और डायरेक्ट कंपनी यहां पर कंपनी के मैनेजर डायरेक्टर टीम लीडर आपको इस एप्लीकेशन के ऊपर एक्टिव देखेंगे जिनके साथ आप लोग डायरेक्ट बात करके अपनी जॉब कंफर्म कर पाओगे.

इस एप्लीकेशन के ऊपर190000 से ऊपर टोटल रिक्रूटर मौजूद है जो की जॉब रिक्वायरमेंट करने के लिए बैठे हुए हैं और सभी अलग-अलग कैटेगरी में से जब यहां पर लिस्टेड है अब इतने सारे रिक्रूटर है मतलब की अलग-अलग कंपनियों और अलग-अलग तरीके की रिक्वायरमेंट आपके यहां पर मिलेगी.

5 लाख से भी ज्यादा यहां पर जब अभी के समय में लिस्टेड है और यह डाटा उनके वेबसाइट से ही मैं आपको बता रहा हूं, और अगर हम इस साइट का ट्रस्ट लेवल देखे तो अभी तक इस साइट के ऊपर कुल मिलाकर 3.5 मिलियन से भी ज्यादा जॉब सीकर्स ने अपनी प्रोफाइल बनाई है और उनमें से कई लाख लोगों को यहां पर जॉब मिल भी चुकी है.

अपने लिए जॉब ढूंढना और उसके लिए अप्लाई करना प्रोफाइल बनाना इसके लिए कोई भी बड़ा रॉकेट साइंस नहीं है आपको डायरेक्ट जाकर प्ले स्टोर के ऊपर इस एप्लीकेशन का नाम टाइप करना है एप्लीकेशन डाउनलोड करना है प्रोफाइल क्रिएट करनी है रिज्यूम अपलोड करना है और बस अपने लिए बेस्ट जब यहां पर सेलेक्ट कर लेना है.

इसके अलावा इस एप्लीकेशन कि अगर हम और एक खास बात देखें तो यहां पर आपको वह सारे ट्रेडिंग जब कैटिगरीज मिलती है जो कि अभी के समय में लोग जब पाना चाहते हैं उन कैटिगरीज में, जैसे कि आईटी इंजीनियरिंग ऑपरेशंस बीपीओ kpo सेल्स और BD फाइनेंस, मार्केटिंग इस तरह के बड़े-बड़े क्षेत्र में आप इस एप्लीकेशन के जरिए जब पा सकते हैं.

जाते वक्त मैं आपको एक और खास बात इस एप्लीकेशन से बारे में बताने वाला हूं देखिए इस एप्लीकेशन के जरिए अगर आप लोग जॉब के लिए अप्लाई करते हो तो एक खास बात यह है कि आपका मैसेज डायरेक्ट डिसीजन मेकर तक ही पहुंचता है 

4) foundit.in

दोस्तों ऊपर जितने भी मैंने आपको प्लेटफार्म बताएं उन सभी में से अगर मैं बेस्ट प्लेटफॉर्म अगर किसी कहना चाहूंगा तो वह इस प्लेटफार्म को कहना चाहूंगा और इसकी भी कुछ वजह है जो मैं आगे आपको बताने वाला हूं.

देखिए यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो की वर्ल्ड वाइड काम करता है और इसके अंदर जो भी पापुलर कैटिगरीज है जैसे कि वर्क फ्रॉम होम जॉब सेल्स जॉब अकाउंटिंग जॉब इस तरह की बड़ी जॉब्स भी आप यहां पर पा सकते हो.

जॉब्स से रिलेटेड आपको बहुत सारी क्रांतिकारी तो आपके यहां पर मिलने ही वाली है जिसमें आप जिस भी क्रांतिकारी के लिए अप्लाई करना चाहते हो वह कर सकते हो.

और भी बहुत सारी चीज है जैसे कि देखिए जॉब ढूंढना ही काफी नहीं होता उसे जब के लिए जाने से पहले और भी बहुत सारी चीज होती है जैसे कि पहले हमें इंटरव्यू क्रैक करना पड़ता है तो इंटरव्यू को जाने के लिए पहले इंटरव्यू प्रिपरेशन भी जरूरी है तो इंटरव्यू प्रिपरेशन यहां पर आपकीकरवा ली जाती है जैसे कि मोंक इंटरव्यू वगैरा यहां पर लिए जाते हैं उनकी प्रेक्टिस वगैरा आप यहां पर कर सकते हो.

अगर आप अभी-अभी किसी क्लास से आगे निकले हो और आपको समझ में नहीं आ रहा कि करियर किस चीज में बनाया जाए तो इस वेबसाइट के ऊपर आपके करियर एडवाइस भी दिए जाएंगे यहां पर उनके फ्री प्लांट्स भी है पेड़ भी है तो यह वेबसाइट आपको आगे अपना करियर बनाने में बहुत ज्यादा हेल्प कर सकती हैं आपके यहां पर भी आना चाहिए औरअपनी प्रोफाइल बनाकर जरूर अपने लिए एक बेस्ट जॉब ढूंढने का ट्राई करना चाहिए. 

7 thoughts on “Top 4 Best Job Portals”

  1. Thanks I have recently been looking for info about this subject for a while and yours is the greatest I have discovered so far However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

    Reply
  2. For en utmerket artikkel! Å lese den var virkelig lærerikt for meg. Du ga ekstremt godt organisert materiale, og dine forklaringer var både klare og korte. Din tid og energi brukt på forskning og skriving av denne artikkelen er sterkt verdsatt. Enhver som er interessert i dette emnet vil uten tvil dra nytte av denne ressursen.

    Reply
  3. Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do it Your writing style has been amazed me Thank you very nice article

    Reply
  4. I do believe all the ideas youve presented for your post They are really convincing and will certainly work Nonetheless the posts are too short for novices May just you please lengthen them a little from subsequent time Thanks for the post

    Reply

Leave a Comment